दोस्तों आज हम बात करेंगे कि Blogg Par Traffic Kaise Laye या अपने Blogg par bhari matra me Traffic kaise Badhaye
दोस्तों इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर होंगे जिनके वेबसाइट पहले नंबर पर रैंक कर रहे होते हैं जिन्हें देखकर आपके मन में भी ब्लॉगिंग करने का मन जागृत हो जाता है और आप अपना एक ब्लॉग यानी कि एक वेबसाइट बना लेते हैं अब आप अपनी वेबसाइट तो बना लिए लेकिन उस पर Traffic Kaise Laye ट्रैफिक का मतलब आप अपने वेबसाइट पर viewers कैसे ला सकते हैं तो चलिए आज हम जानते हैं कि Apne Blogg Par Traffic Kaise Laye
तो दोस्तो अपने blogg par traffic badhane की बात करें तो blogg par traffic कोई एक चीज से नहीं बढ़ता उसके लिए कई ऐसी चीजें करनी पड़ती है तब जा के apne blogg par traffic आता है तो आज हम उन्हीं सब चीजों के बारे में जानेंगे कि किस तरह से हम अपने blogg par traffic laye
1. Responsive Theme का उपयोग करना
सबसे पहले बात यह आती है की आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर किस तरह के थीम या टेंपलेट का उपयोग करते हैं क्योंकि पूरी ब्लॉग आपके थीम पर ही निर्भर करती है अगर आपका थीम अच्छा नहीं होगा ,रेस्पोंसिव नहीं होगा तो आने वाले आपके विजिटर्स को अच्छा नहीं लगेगा और वो आपके साइट से चले जाएंगे और आप अपने ब्लॉग पर थीम का यूज के समय ये भी ध्यान रखे कि वो मोबाइल फ्रेंडली भी हो क्योंकि आज कल सभी लोग ज्यादा तर इंटरनेट का का उपयोग मोबाइल में ही करते है बहुत कम लोग है जो डेस्कटॉप या टैबलेट में करते है अब बात करते है दूसरे टॉपिक पर
2. Top High quality Backlinks
ब्लॉग पर High quality Backlinks होना बहुत जरूरी है अब आप सोचेंगे कि बैकलिंक क्या होता है तो दोस्तो मै आपको बता दू की बैकलिंक जो होते है वो 2 तरह के होते है 1 DOFOLLOW BACKLINK और NOFOLLOW BACKLINK बैकलिंक वो माध्यम है जो दो वेबसाइट को आपस में एक लिंक के जरिए कनेक्ट करता है इन दो तरह के बैकलिंक में सबसे ज्यादा प्रभावकारी DOWOLLOW BACKLINK होता है
बैकलिंक बनाने के कई तरीके है लेकिन बेस्ट और सबसे अच्छा तरीका जो है वो सिर्फ 2 तरीके है
- किसी वेबसाइट के पोस्ट में जा कर आप कॉमेंट कर सकते है और वेबसाइट के राइटर आपके कॉमेंट को अपने वेबसाइट पर शो कर देता है तो वो वेबसाइट आपके link से कनेक्ट हो जाएगी और आपको एक बैकलिंक मिल जाएगा
- गेस्ट पोस्ट के द्वारा अगर आप किसी गेस्ट पोस्ट वाले वेबसाइट पर अपना पोस्ट पब्लिश करते है और वह ऐप्रोव हो जाता है तो भी आपको एक बैकलिंक मिल जाएगा
इन बैकलिंक के ऊपर कोई भी व्यूवर्स टच करता है तो वो आपके साइट में पहुंच जाएगा जिससे आपकी Traffic increase होगी
3. HIGH QUALITY CONTENT
तो दोस्तो हाई क्वालिटी कंटेंट कि बात करे तो ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने में ये सबसे ज्यादा भूमिका निभाते है अब बात ये आती है कि हाई क्वॉलिटी कंटेंट होता क्या है तो देखिए ब्लॉग पर ट्रैफिक के लिए आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते। है उसकी length ज्यादा होनी चाहिए करीब काम से कम 1000 वर्ड। के होने ही चाहिए या1000 से ज्यादा होंगे तो और भी बेहतर होगा और दूसरी बात यह है
कि आपके जो लिखे हुए आर्टिकल है वह यूनीक होना चाहिए यूनीक का मतलब किसी भी वेबसाइट से कॉपी किया हुआ नही होना चाहिए मान लीजिए आपको किसी भी एक टॉपिक जैसे कि व्हाट्स पर ग्रुप कैसे बनाए पर आर्टिकल लिखना है लेकिन पर पहले। से कई आर्टिकल लिखे। जा चुके है तो वो पोस्ट पहले नंबर पर आएगी उसके बाद आपकी पोस्ट लास्ट मे आएगी और वो रैंक कम करेगा इसलिए आप कुछ ऐसा पोस्ट लिखे जो बाकियों बिल्कुल अलग हो तभी आपका। जो कंटेंट है। वो यूनीक होगा और वो पहले रैंक पर आएगा
4. LOW COMPETITION KEY WORDS RESEARCH
दोस्तो। जब भी आप आर्टिकल लिखते है तो Website Par Traffic लाने के लिए Keyword Research जरूर करे अगर आप जब भी बिना कीवर्ड रिसर्च किए आर्टिकल लिखते हैं ऐसा होगा जैसे आप आंख बंद कर के गोली चला दी और। वो गोली किसी। को लगेगी या नहीं भी लगे इसी तरह बिना कीवर्ड रिसर्च किए आप आर्टिकल लिखते है तो आपकी साइट रैंक नहीं करेगी
इसीलिए आप आर्टिकल लिखने से पहले जिस कीवर्ड पर आप आर्टिकल लिखना चाहते है पहले उस कीवर्ड को आप किसी कीवर्ड रिसर्च टूल्स कि मदद से रिसर्च कीजिए गूगल पर बहुत से ऐसे कीवर्ड रिसर्च टूल्स जैसे कि Ahref, Semrush, Ubersuggest, Neil Patel, Small SEO Tools Etc. है जो कि पैड सर्विस देते है और कई फ्री सर्विस देते है कुछ हप्तो के लिए तो आपके लिए बेहतर होगा कि स्टार्टिंग में आप फ्री सर्विस टूल्स का ही उपयोग करे तभी आपके Blogg Par Traffic la सकते है और अच्छी खासी earning कर सकते है और कीवर्ड सर्च करते समय कुछ important चीज है जो आपको ध्यान में रखनी बहुत जरूरी है
1. SEARCH VOLUME
सबसे बड़ी बात यह ध्यान में रखे की जिस भी कीवर्ड का यूज आप कर रहे है उस कीवर्ड का टूल्स में सर्च वॉल्यूम कितना है सर्च वॉल्यूम का मतलब होता है कि उस कीवर्ड पर लोग एक महीनों में गूगल पर कितने बार सर्च किया जाता है यदि उस कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम 100 है तो कोई मतलब नहीं होगा लिखने का क्योंकि उस कीवर्ड पर ट्रैफिक बिल्कुल भी नहीं आयेगा जिसके कीवर्ड 4000,1200,10000 या और अधिक हो उस पर आर्टिकल लिखने चाहिए
2. KEYWORD COMPITION YA SEO DEFICULTY
अगर आप कोई भी कीवर्ड टूल्स से सर्च किए है और उस कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम 45000 है या 2M सर्चेस है लेकिन उस कीवर्ड का compitision (seo deficulty) या 45,30 या उससे भी अधिक है तो आपका उस keyword पर रैंक कर पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा इसीलिए कोशिश कीजिए कि उस कीवर्ड का search volume बहुत ज्यादा और compitision (seo deficulty) जितना कम होगा उतना जल्दी आप उस कीवर्ड पर रैंक कर पाएंगे।
5. SEO Search Engine Optimization
अपने blogg par traffic लाने के लिए अपने पोस्ट पर seo optimization करना बहुत जरूरी है इसके बिना Blogg Par Traffic मुश्किल है ब्लॉग पर seo optimization 2 प्रकार का होता है on-page SEO और off-page seo ये दोनों optimization बहुत जरूरी है कैसे कीवर्ड को प्लेसमेंट किया जाता है, कैसे इमेजेस को ऑप्टिमाइज़ किया जाता है, कैसे आर्टिकल लिखा जाता है। अगर आप seo optimization के बारे में नहीं जानते क्या होता है seo optimization तो आप YouTube में इसके बारे में सर्च कर सकते है और सीख सकते है और अगर ये सारे चीजे आप अपने ब्लॉग पर कर लिए तो blogg par traffic ला सकते है
6. Blogg Par Traffic Laye कॉमेंट के जरिए
अगर आपके वेबसाइट से रिलेटेड कोई दूसरे के वेबसाइट आप पढ़ते है और उस ब्लॉग के आर्टिकल पर आप कमेंट कर सकते है इससे दूसरे व्युअर्स आपके कॉमेंट को देख कर आपके ब्लॉग पर आएंगे और आपके ब्लॉग अगर उनको अच्छी लगी तो वो अगले बार भी आपके ही ब्लॉग पर आएंगे इससे आपके blogg par traffic बढ़ेगा
7. Social Media Se Blogg Par Traffic Badhaye
अगर आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लना चाहते है तो अपने ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया Facebook, Twitter, Instagram, Pinterest, Whatsapp, Teligram etc.
पर शेयर जरुर करे क्योंकि आज कल अधिकतर लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर ही गुजरते है और शेयर करने से पहले एक बात ध्यान रखे कि अपने ब्लॉग पर को इमेज आप यूज किए है वो बिल्कुल अट्रैक्टिव रहना चाहिए जिससे लोगों की नजर आपके पोस्ट पर पढ़ते ही उसको टच कर दे और टच करते ही आपके ब्लॉग पर आजाए इससे भारी मात्रा में अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है
8. Trending Topics se blogg par traffic laye
आप जब भी आर्टिकल लिखते है तो एक ट्रेंडिंग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने की कोशिश कीजिए या रिसेंटली को काफी फ्रेमस हुए है उनके बारे में लिखने की कोशिश कीजिए इससे आप ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है जैसे मान लीजिए अभी होली आरही है तो आप होली से रिलेटेड आर्टिकल्स लिखे या कोई हाल ही में कोई फेमस हुए हो जैसे टिक टोक स्टार या कोई वायरल लोग के बारे में लिखे इससे लोग गूगल पर सर्च करते है उसके बारे में ढूंढते है जिससे अपने blogg par traffic ला सकते है
9. Google Question Hub se blogg par traffic laye
आप सभी गूगल के question hub के बारे में तो जानते ही होंगे इस क्वेशचन हब में दुनिया भर के लोग अपने सारे सवालों को पूछते है और आप इसी का फायदा उठा सकते है अपने blogg par traffic लाने के लिए जी हा क्वेशचन हब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आप बहुत सारे ट्रैफिक ला सकते है ब्लॉग पर बस आपको क्वेशचन हब पर जा कर अपना अकाउंट बनाना है उसके बाद आप अपने टॉपिक को देख लीजिए कि आपका वेबसाइट किस चीज से रिलेटेड है उसी चीज से रिलेटेड आप क्वेशचन हब पर क्वेशचन सर्च कीजिए और उस क्वेशचन पर क्लिक कर के उसमे अपने ब्लॉग के link को सबमिट कर दीजिए इससे जो भी इस क्वेशचन के आंसर को आपके वेबसाइट पर विजिट कर के पा सकता है
10. Blogg par kabhi na kare ye galtiya
अक्सर कई ब्लॉगर होते है जो जाने अनजाने में कई ऐसे गलतियां कर देते है और उनके ट्रैफिक में बहुत फर्क पड़ता है तो आइए जानते है आखिर क्या है वो गलतियां जिससे हमें बचना चाहिए
1. कॉपीराइट आर्टिकल का यूज कभी नहीं करना चाहिए अपने ब्लॉग पर जब भी आप इमेज या कंटेंट लिखते है तो आप इमेज को फोटशॉप पर बनाए और कंटेंट को खुद लिखे
2. कंटेंट आपका कभी 1000-1200 वर्ड से कम नहीं होना चाहिए हमेशा आप 1000या उससे अधिक वर्ड का यूज करना चाहिए
3. आपके जो भी टारगेट कीवर्ड है उसको कंटेंट में यूज करना कभी ना भूले टारगेट कीवर्ड को अपने कंटेंट पर बीच बीच पर यूज करना ही चाहिए इससे आपकी पोस्ट गूगल पर रैंक करती है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भर भर के आता है
4. अपने बैकलिंक कभी ऐसे किसी वेबसाइट पर ना बनाए जो बिल्कुल नए हो या जिनके स्पैम स्कोर (SS) बहुत ज्यादा हो अगर आप किसी ऐसे वेबसाइट से बैकलिंक बनाते है तो आपके साइट पर बहुत ज्यादा इफेक्ट पड़ेगा और आपके ट्रैफिक दिनों दिन काम हो जाएंगे किसी भी वेबसाइट के स्पैम स्कोर चेक करने के लिए आप किसी सियो टूल्स का उपयोग कर सकते है में सजेस्ट करूंगा कि आप स्मॉल सिओ टूल्स का यूज करें वो काफी सिम्पल होता है
5. आप अपने ब्लॉग पर कोशिश करे की रेगुलर बेस पर पोस्ट डालते रहे कभी बीच में बंद ना करे क्योंकि इससे गूगल को आपकी वेबसाइट एक guanine वेबसाइट लगती है और गूगल भी आपकी पोस्ट को रैंक करने में आपकी मदद करता है और अपने ब्लॉग पर आप ट्रैफिक ला सकते है लेकिन अगर आप बीच में बीच में छोड़ छोड़ कर पोस्ट डालेंगे तो गूगल ने नजर में वेबसाइट की रैंकिंग थोड़ी कम हो जाती है
good
Great
Very informative blog
Thanks for Share this important information💔Thank you
Nice content 👍👍 😊
Nice 😊😊
Great article
Nice content 👍
Nice👍
Interested in freelancing? want to earn money? this freelancing guide is for you.
Ultimate Freelancing Guide
🔥🔥